नगर पंचायत शीशगढ़ से सपा प्रत्याशी नीलोफर पत्नी हाजी गुड्डू बुधवार को दाखिल करेंगी नामांकन




बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली शीशगढ़ _ नगर पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही प्रत्याशियों की नामांकन कराने की प्रक्रिया गत 17 अप्रैल को शुरू हो गई है। जिसके बाद नगर पंचायत शीशगढ़ से सपा की उम्मीदवार श्रीमती नीलोफर पत्नी पूर्व चेयरमैन हाजी गुड्डू नगर पंचायत के समस्त 15 वार्डों के सभासद प्रत्याशियों के साथ  बुधवार को बिना लाव लश्कर सादगी के साथ तहसील मीरगंज पहुंचकर चेयरमैन पद के प्रत्याशी व समस्त सभासदों के नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। श्री हाजी गुड्डू ने बताया कि माननीय चुनाव आयोग के द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया पालन करते हुऐ वह नामंकन पत्र दाखिल करेंगे। हाजी गुड्डू ने यह भी कहा कि वह  बिना लाव लश्कर के सादगी व संजीदगी के साथ अध्यक्ष पद की प्रत्याशी अपनी पत्नी श्री मती नीलोफर व समस्त 15 वार्डों के सभासद पद के प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावकों को साथ लेकर मीरगंज में सभी के नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने दावा किया है कि वह नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव अपनी पत्नी नीलोफर को सादगी व संजीदा के साथ चुनाव लड़ाएंगे और जीत  हासिल भी करेंगे।                    




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu