बहुजन समाज पार्टी के द्वारा गांव चलो अभियान के तहत सेक्टर स्तरीय कैडर कैंप का हुआ आयोजन



बरेली से संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  बहुजन समाज पार्टी के द्वारा गांव चलो अभियान के तहत 119 मीरगंज विधानसभा का एक दिवसीय कैंटर कैंप का आयोजन हुआ। जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहगंज पश्चिमी लोधी नगर चौराहे के निकट शहनाई बैंक्विट हॉल में आज गांव चलो अभियान के तहत सेक्टर 22 सेक्टर 23 की समीक्षा बैठक हुई।  



इससे पहले मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन साहब, जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह सागर, मुख्य इंचार्ज ब्रह्म स्वरूप सागर, मंडल प्रभारी जगदीश बाबूजी, मुख्य जोन इंचार्ज यशपाल गुरुजी एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का कस्बे के प्रमुख समाजसेवी मोहम्मद इसरार भाई एवं अन्य लोगों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। मीटिंग में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन लाइन साहब ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार एवं सपा पर जमकर प्रहार किए और कहां भाजपा के लोग हिंदू-मुस्लिम करा कर वोट हथियाने का काम करते हैं और सपा में गुंडागर्दी दबंगई दिखाकर वोट लेने का काम करते हैं।  



भाजपा की सरकार को लोग  बुलडोजर और सपा को लोग  दबंगई के नाम से जानते हैं। मगर बीएसपी सरकार एवं पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती पर आज तक कोई दाग नहीं लगा है। बीएसपी सरकार में बहन मायावती ने सभी जाति समुदाय विशेषकर एस सी, अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के लिए अनगिनत काम किए। जितना आज तक कोई सरकार ना कर सकी। भाजपा और सपा के लोग एससी और मुस्लिम समाज के लोगों का बोट हथियाने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन एवं बरगलाने का काम कर रहे हैं। मगर इस बार जनता सब कुछ समझ चुकी है। इस बार एससी और मुस्लिम समाज के लोग एकजुट होकर बीएसपी के पक्ष में भारी मतों से मतदान कर नगर पंचायत चुनाव बीएसपी प्रत्याशी को भारी मतों से जिताए।



मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन साहब ने बीएसपी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं और सेक्टर प्रभारियों की साथ गांव चलो अभियान के तहत समीक्षा बैठक की। और सभी को दिशा निर्देश देते हुए बूथ कमेटी प्रभारी से जल्द से जल्द बूथ कमेटी बनाने और बूथ स्तर मजबूत रखने की बात कही। इसी के साथ कस्बा व (गांव) ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती द्वारा कराए गए विकास कार्यों का प्रचार प्रसार करने की बात कही।



इस मौके पर मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष सर्वेश कुमार, पूर्व जिला सचिव अनार सिंह सागर, ओमकार कातिव, पूर्व विधानसभा महासचिव जितेंद्र पाल, शिवम वाल्मीकि, हरनाम सिंह, बधूराम मौर्य, पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी, एडवोकेट इफ्तिखार अहमद, बख्तियार अंसारी, वसीम जावेद अंसारी, अहमदअहसान रजा अंसारी, सभासद ओमकार सागर,  आता हुसैन, मोहम्मद जीशान, शकील, इदरीश, अकील, फरीद, मुजीब, तस्लीम अंसारी, रईस अहमद, इखतयार, नफीस, शमशाद, अशरफ, रफीक, असलम, जहीर, जुवैर, जाहिद, अब्दुल, अरमान, युसूफ, सभासद जाकिर, जावेद आदि मौजूद रहे                    





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ