बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ बरेली कॉलेज बरेली के अस्थाई कर्मचारियों ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन, मांगों को ना मानने पर करेंगे बड़ा आंदोलन। कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज बरेली के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में अस्थाई कर्मचारियों ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर अपनी 5 सूत्रीय मांगों के लिए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर डॉक्टर आर डी पांडेय को दिया, अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने बताया लंबे समय से हम अस्थाई कर्मचारी बरेली कॉलेज बरेली को केंद्रीय विश्वविद्यालय और अस्थाई कर्मचारियों को नियमितीकरण एवं सेवा अवधि के आधार पर वेतन ₹20000 महीने करने व बरेली कॉलेज में हुए भ्रष्टाचार के दोषियों पर कार्यवाही कर कॉलेज का गबन धन बसूली करने जैसी मांगों को लेकर आंदोलित हैं पिछले सत्र में भी इन्हीं मांगों को लेकर तीन बार महाविद्यालय में तालाबंदी की गई थी तब अधिकारियों ने जल्द समस्याओं के निस्तारण की बात कही थी तब से लेकर अब तक हम लोग लगातार संघर्षरत हैं लेकिन हमारी मांगे पूरी नहीं हो रही है सचिव हरीश चंद्र मौर्य ने कहा बरेली कॉलेज बरेली को बरेली के नेताओं को सरकार से केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की पहल करनी चाहिए, कर्मचारी नेताओं ने बताया एडीएम सिटी ने आश्वासन दिया है जल्द ही बरेली कॉलेज आकर आप लोगों से विस्तृत वार्ता करेंगे, वही कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है यदि जल्दी ही समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता है तो बड़ा आंदोलन करने के लिए हमको विवश होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में राजाराम, रामपाल, संतोष कुमार, भीकम सिंह गुर्जर, श्री राम, राजीव, कुलदीप आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ