बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जन्म तिथि पर उन्हें याद कर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण कर याद किया।
इस मौके पर बसपा संभावित चेयरमैन प्रत्याशी मोहम्मद इसरार अहमद ने अपने कार्यकर्ताओं एवं बसपा पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर केक काटकर खुशी का इजहार कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
इस खुशी के मौके पर बसपा संभावित चेयरमैन प्रत्याशी मोहम्मद इसरार ने मोहल्ला नौगवां में दलित बस्ती एवं एससी समाज के घरों में जाकर मोमबत्ती और मिठाई वितरण की। इस मौके पर कस्बे के प्रमुख समाज सेवी बसपा संभावित चेयरमैन प्रत्याशी मोहम्मद इसरार ने कहां बाबा साहब अंबेडकर की (जयंती) जन्मदिन के उपलक्ष में सभी लोग रात में अपने अपने घरों में मोमबत्ती जलाकर उजाला कर दीपावली के त्यौहार के रूप में बाबा साहेब का जन्मदिन धूमधाम से मनाएं। और कहा आप सभी लोग बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर अपने समाज का उत्थान करने की बात कहीं। और शिक्षित बनकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। और कहां की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सर्व समाज के उत्थान के लिए जंग लड़ी। बाबा साहब की बदौलत हमें अधिकार मिले। ऐसी महान विभूति जो हमारे देश नहीं पूरे विश्व के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस मौके पर मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष सर्वेश कुमार ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर उन्हें नमन कर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया। और कहा हम सभी लोगों को बाबा साहब के आदर्शों का अनुसरण का संकल्प लेना चाहिए।
बाबा साहब के जन्मदिन में मौजूद कस्बे के सभी लोगों ने बाबा साहब के आदेशों के अनुसरण चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर बरेली जिला सचिव अनार सिंह सागर, मीरगंज विधानसभा महासचिव जितेंद्र कुमार, सभासद ओमकार सागर आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद कस्बे में बाबा भीमराव अंबेडकर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का जगह-जगह फूल वर्षा का स्वागत किया गया। शोभा यात्रा नौगवां तिराहे से शुरू होकर ब्लॉक होते हुए कस्बे की मेन बाजार से लोधी नगर चौराहे होते हुए नौगवां में संपन्न हुई। शोभा यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। इस मौके पर जिला सचिव अनार सिंह सागर, मीरगंज विधानसभा महासचिव जितेंद्र कुमार, मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष सर्वेश कुमार, बधुराम मौर्य, चंद्रभान, विवेक, मेवाराम सागर, डॉ फूल सिंह सागर, सभासद ओमकार सागर, शिवम वाल्मीकि, राहुल सागर, मुकेश सागर, हरेंद्र सागर, योगेंद्र सागर ,सतीश सागर, राहुल उर्फ भूरा, बबलू सागर, आनंद स्वरूप सागर, अमित सागर, मनोज सागर, प्रवेश सागर, सुशीला सागर, अर्चना सागर, अता हुसैन, जीशान, इदरीस अहमद, शकील अहमद नफीस, तस्लीम, रईस अहमद, शाहिद हुसैन, राशिद, शाकिर, कैसर हुसैन, जहीर, उस्मान मंसूरी, राशिद कुरैशी, फरीद महागीर, अयूब महागीर आदि लोग कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।
0 टिप्पणियाँ