बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के निकट नेशनल हाईवे पर सरजू यादव ढाबे एवं नासिर ट्रांसपोर्ट के पास एक बाइक सवार को छोटा हाथी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक में बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पास के ही राजश्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। और मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार रविवार को शाम लगभग 5 बजे नेशनल हाईवे पर फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला नौगवां निवासी रमन सागर और उसका दोस्त संजय कुमार बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए ठिरिया खेतल जा रहे थे। जैसे ही उनकी (मोटरसाइकिल) बाइक सरजू यादव ढाबा एवं नासिर ट्रांसपोर्ट के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित छोटा हाथी गाड़ी ने बाइक सवार के जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक रोड पर उछल कर गिर गए। जिससे एक युवक रमन कुमार पुत्र राजाराम उम्र 25 वर्ष निवासी मोहल्ला नौगवां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका दूसरा (साथी ) दोस्त संजय कुमार पुत्र करन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक संजय कुमार को पास के ही राजश्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मृतक रमन सागर का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रमन सागर के भाई अजय ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार _ मोहल्ला नौगवां के सभासद ओमकार सागर ने बताया संजय कुमार एवं रमन सागर दोनों दोस्त थे। शाम को दोनों दोस्त मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप जा रहे थे तभी पीछे से छोटा हाथी गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे रमन सागर की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। रमन सागर के पिता राजा राम कि पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक रमन सागर गाड़ी चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रमन की मौत की खबर सुन उसके घर में कोहराम मच गया। रमन सागर की पत्नी विमलेश, मां राजवती एवं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
0 टिप्पणियाँ