संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी _ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र गंगवार उर्फ वीरू को पुनः दूसरी बार जिला सहकारी बैंक बरेली का (चेयरमैन) अध्यक्ष निर्वाचित होने पर भाजपा नेता अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के युवा जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के नेतृत्व में कस्बे के भाजपाइयों ने वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरू के निवास पर बधाई दी।
जानकारी के अनुसार जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ निवर्तमान अध्यक्ष वीरेंद्र गंगवार उर्फ वीरू दोबारा सहकारी बैंक के सभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए। वही कंचन राणा निर्विरोध उपसभापति निर्वाचित हुए। इस चुनाव में किसी प्रतिनिधि दल ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा। वीरेंद्र गंगवाल उर्फ वीरू ने कहा कि किसानों को सही समय पर खाद मिलेगी और मैं हर समय किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ा रहूंगा और वह किसानों की प्रगति के लिए हमेशा प्रयास करते रहेंगे।
आज शनिवार को भाजपा नेता अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के युवा जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल सक्सेना, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, संजीव शर्मा, भाजपा नेता जगत सिंह उर्फ सनी, सुचित अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, डॉ मुदित सिंह, शशांक अग्रवाल, जतिन अग्रवाल, सुबोध पोरवाल, यश अग्रवाल, प्रेमपाल गंगवार आदि लोग जिला सहकारी समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र गंगवार और वीरू के निवास पर पहुंचकर जिला सहकारी बैंक बरेली का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उन्हें फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ