संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में सोमवार को नई बस्ती में तालाब के पास झाड़ियों में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। काफी कोशिशों के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। जानकारी के अनुसार सोमवार को कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती में तालाब के पास अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना कर बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोहल्ले वालों से शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया शव चार पांच दिन पुराना लग रहा है मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष होगी। मृतक स्मैक पीने का आदि एवं नशेड़ी टाइप का लग रहा है। मृतक नीली जींस की पेंट और सफेद फूल छपे हुए टीशर्ट पहने हुए था।
0 टिप्पणियाँ