ग्राम विकास अधिकारी पर मुकदमा दर्ज



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _  बिथरी चैनपुर विकास खंड के नरियावल ग्राम पंचायत के सचिव (वीडीओ) विपिन पांडेय के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया गया है। एडीओ पंचायत रिजवान अहमद की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला पंजीकृत किया है। उनके खिलाफ 21 लाख रुपये गबन के मामले में यह कार्रवाई की गई है।

तहरीर में बताया गया कि वीडीओ ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी पत्नी की फर्म को फायदा पहुंचाने के लिए लेन-देन किया। उसी फर्म से ग्राम पंचायतों को निर्माण सामग्री की आपूर्ति देकर कमाई की गई। रतनपुर निवासी सत्यप्रकाश की शिकायत के आधार पर मनरेगा के गंगाराम ने प्राथमिक जांच की थी। डीसी मनरेगा ने अपनी जांच में लगाए गए आरोपों को सही बताते हुए वीडीओ के निलंबन की संस्तुति की थी। जांच रिपोर्ट में शासनादेश को दरकिनार कर ग्राम विकास अधिकारी विपिन पांडेय ने पिता मुरारीलाल पांडे के नाम पर फर्म बनाई। जिसमें पत्नी रानी देवी को प्रोपराइटर बनाया गया। फर्म को लाभ पहुंचाने के लिए एक और फर्म का सहयोग लिया गया। विपिन पांडेय ने अपने कार्यक्षेत्र की ग्राम पंचायतों से मां गायत्री नाम की बनी एक फर्म को भुगतान किए। फिर मां गायत्री फर्म से पत्नी की प्रोपराइटरशिप वाली फर्म को भुगतान किए गए। अब तक की जांच में विपिन पांडेय के बैंक खाते बता रहे हैं कि दोनों फर्मों में लेनदेन हुए हैं। विपिन पांडेय ने व्यक्तिगत खातों से भी लेनदेन किए हैं। जिला पंचायती राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अभी मामले में विस्तृत जांच होनी है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ