संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में साफ सफाई कराने के लिए चेयरमैन इमराना बेगम ने सफाई कर्मचारियों को दिए निर्देश। जानकारी के अनुसार कस्बे के कई मोहल्लों में तमाम गंदगी और नालियां कीचड़ से लपालप भरी हुई है। कस्बे में मार तमाम गंदगी को देखते हुए कस्बे के लोगों ने नगर पंचायत जाकर चेयरमैन इमरान बेगम से शिकायत कर साफ सफाई कराने की मांग की।
इमराना बेगम ने तुरंत सभी सफाई कर्मचारियों को बुलाकर डांट फटकार लगाई और जल्द से जल्द साफ सफाई और नालियां साफ करने के निर्देश दिए। उसके बाद दोपहर में अचानक चेयरमैन इमराना बेगम वार्ड नंबर 11 मोहल्ला नई बस्ती और वार्ड नंबर 13 मोहल्ला सराय में दोनों जगहों पर पहुंचकर सर्वे किया तो देखा नालिया और बड़े बड़े नाले कीचड़ से भरे पड़े हैं उन्होंने तुरंत सफाई कर्मचारी बुलाकर खुद खड़े होकर नालिया और बड़े-बड़े नालों की साफ सफाई करवाई। उसके बाद इमराना बेगम लोधी नगर के पास शमशान भूमि, पानी की टंकी पर पहुंची वहां खड़े ई रिक्शा को देख भड़क उठी। और उन्होंने पानी की टंकी पर तैनात कर्मचारी को बुलाकर ई-रिक्शा खड़े होने कारण पूछा तो कर्मचारी ने बताया कि यह ई-रिक्शा काफी दिनों से खराब पड़े हैं। अभी तक इनकी मरम्मत नहीं हो पाई है। इस कारण यहां खड़े हुए हैं। चेयरमैन इमराना बेगम ने सुबह-सुबह डोर टू डोर कूड़ा उठाने और रोड़ पर साफ सफाई कराने और कूड़ा उठाने को लेकर ई-रिक्शा की कमी को देखते हुए तुरंत मकैनिक बुलाकर शमशान भूमि पर खड़े ई-रिक्शा ठीक करवाएं। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, जगदीश प्रसाद शर्मा, गंगाराम, हारून चौधरी, बिट्टी भाई, सभासद शराफत हुसैन, सभासद श्रीमती शवीना वी, सभासद सतीश चंद्र, सभासद अबोध सिंह आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ