संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
मीरगंज _ तहसील मीरगंज सिधौली रोड पर डीएसएम शुगर मिल के ठीक सामने अपना दल एस कार्यालय पर छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव युवा मंच के सुरजीत कटियार रहे। उनका सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव युवा मंच के सुरजीत कटिहार ने छत्रपति साहू जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष करन गंगवार ने भी छत्रपति साहू जी महाराज के बारे में विस्तार से बताया और और सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को बताया कि दो जुलाई को पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल जी की जयंती मनाने को लेकर लखनऊ चलने का आव्हान किया।
इस मौके पर बरेली जिला उपाध्यक्ष संदीप कुर्मी, और फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के अध्यक्ष इमरान अंसारी आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष करन गंगवार, उपाध्यक्ष अरविंद यादव, जोन अध्यक्ष विकास पटेल, इमरान अंसारी, जीएल गंगवार, अनिल शर्मा, वीरपाल वर्मा, एडवोकेट धर्मवीर गंगवार, वीरेंद्र दिवाकर, रिंकू शर्मा, कफील अहमद अंसारी, रूपाली राम मौर्य, विनोद शर्मा, मंगल सेन, योगेंद्र गंगवार, मृदुल कटियार, इरशाद मंसूरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ