मोबाइल के दुष्प्रभाव को समझें बच्चे, अधिक इस्तेमाल से बचें
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ भारत विकास परिषद नाथ नगरी बरेली शाखा द्वारा 10 दिवसीय महिला एवं बाल विकास पर संस्कारशाला का आयोजन डॉ निधि मिश्रा के निर्देशन में किया गया जिस का समापन आज होटल अशोका के हॉल में किया गया।
बच्चों द्वारा बच्चों द्वारा गायन, वादन, नृत्य, चित्रकला आदि विधाओं पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। श्रेया प्रभजोत ने 'तेरी मिट्टी में मिल जावां...' देशभक्ति गीत गाकर सभी की तालियां बटोरीं।
संरक्षक प्रभात सक्सेना द्वारा बच्चों को मोबाइल के दुष्प्रभाव के विषय में बताया गया। वित्त सचिव हिमांशु छाबड़ा ने पुस्तकों में अपना ध्यान लगाने पर जोर दिया। बरेली प्रभारी संजय नेगी ने अच्छे संस्कारों को आत्मसात करने पर बल दिया।
भारत विकास परिषद रोहिलखंड पूर्वी प्रांत के महासचिव राहुल यदुवंशी द्वारा उपस्थित बच्चों एवं उनके अभिभावकों को परिषद के आगामी कार्यक्रमों अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम श्री कृष्ण लीला कॉम्प्लेक्स निकट भारत सेवा ट्रस्ट (21 जून), गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, भारत को जानो, समूह गान प्रतियोगिता, स्थापना दिवस, रक्तदान शिविर आदि की जानकारी दी।
दीपशिखा गुप्ता ने एक प्रेरक कहानी सुना कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजीव जोली, शाखा सचिव हरनंदन यदुवंशी, शाखा कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, अंशु सक्सेना आदि के साथ ही बड़ी संख्या में बच्चे व अभिभावकगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ