बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में गौकशी, 100 से ज्यादा गायों के मिले अवशेष, करणी सेना ने किया विरोध



बरेली से संवाददाता शानू मिश्रा की रिपोर्ट

बरेली। गौकशी को लेकर सरकार लगातार सख्त बनी हुई है , मगर फिर भी नाकाम पुलिस के चलते गौकशी रुकने का नाम नहीं ले रही। कहीं ना कहीं गोकशी की घटना बरेली में होती ही रहती है।थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के एरोला गांव के निकट लगभग 100 से ज्यादा गायों के अवशेष मिले। गायों के अवशेष मिलने की खबर जैसे ही हिंदू संगठनों को मिली हड़कंप मच गया और आनन-फानन में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता गौवध स्थल पर पहुंचे। सूचना मिलने पर थाना बिथरी चैनपुर पुलिस और सीओ तृतीय भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि यहां पर नगर निगम का ठेका है और यहां पर मृत पशुओं की खालों को उतारा जाता है। 

बिजली थाना क्षेत्र के एरोला गांव के निकट जंगल में लगभग 100 से ज्यादा गायों के वध किए हुए अवशेष मिले। पता चलने पर हिंदू संगठन सक्रिय हो गए और मामले में विरोध करने लगे। करणी सेना के ठाकुर राहुल सिंह ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और कहा कि पुलिस मामले में बिल्कुल भी सक्रिय नहीं है, लगातार गौकशी की घटनाएं सामने आती ही रहती हैं। कुछ समय पहले इज्जतनगर क्षेत्र में गाई की घटना हुई जहां गौवंशीय पशुओं के अवशेष बरामद हुए थे जिसमे थाना प्रभारी सहित चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया मगर फिर भी पुलिस ने कोई सीख नहीं ली।फिलहाल अब तक की हुई घटनाओं में से सबसे बड़ी घटना यह नजर आ रही है जिसमें इतनी बहुत सारे गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिले हैं। अगर यहां पर गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिले हैं उस जगह को से देखा जाए तो  लगता है कि यहां पर हजारों पशुओं का अब तक वध किया जा चुका होगा। ठाकुर राहुल सिंह ने कहा कि यदि गोवंशीय पशुओं का वध रोकने में पुलिस नाकाम रही और बरामद गौवंशीय पशुओं के बाद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह फिर गौवध करने वाले लोगों के खिलाफ खुद अपने हिसाब से कार्रवाई करेंगे।

सूचना मिलने पर सीओ तृतीय आशीष प्रताप सिंह और थाना बिथरी चैनपुर इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने अपनी आंखों से देखा कि कितनी क्रूरता के साथ सैकड़ो पशुओं का यहां पर वध किया गया है। पुलिस ने करणी सेना के अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह  को आश्वासन दिया कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल मिलाई जाएगी। वहीं पुलिस ने डॉक्टरों की टीम को बुलाया और मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने गौवंशीय पशुओं के अवशेषों के मांस के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ