आईटीबीपी जवान का शव रेलवे ट्रेक पर मिला, जीआरपी ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा




 संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पूर्वी _  थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में रेलवे स्टेशन टिसुआ समीप सुबह तड़के 6 बजे करीब पुलिस को सूचना मिली कि एक आईटीबीपी जवान का शव रेलवे ट्रेक पर पडा हुआ है। घटना की सूचना पर पहूंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल की तो ज्ञात हुआ कि मामला जीआरपी पुलिस के अंतर्गत का है। इसके बाद घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई।  बरेली से पहुंची जीआरपी पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु बरेली भेजा। बीती देर शाम बरेली से आईटीबीपी अधिकारी राजेन्द्र सिंह व कमर हैदर जैदी ने पहुंचकर घटना का जायेजा लिया और घटना का कारण जानने का प्रयास किया उसके बाद घटना का जीडी में तस्करा दर्ज कराया।घटना स्थल पर पहुंचे आईटीबीपी के उक्त अधिकारियों ने बताया कि मृतक चुन्नी लाल उम्र 50 वर्ष कानपुर में उपनिरीक्षक पद पर तैनात था। वह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा स्थित अपने घर से छुट्टियां बिताकर ट्रेन द्वारा कानपुर जा रहा था इस दौरान उसका शव टिसुआ स्टेशन के पास पड़ा पाया गया है। वहीं थाना फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि घटना की सूचना पर जीडी में तस्करा दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही जीआरपी बरेली द्वारा की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu