रोक के बावजूद डग्गामार वाहन भर रहे फर्राटा, अनियंत्रित मैजिक पेंड़ से टकराई चालक की मौत



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _ थाना मीरगंज क्षेत्र में रविवार सायं करीब 4:45 बजे मैजिक संख्या यूपी 25 बीटी 1041 का चालक रमेश चन्द्र उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम मिलक असदुल्लापुर मैजिक लेकर बरेली से रामपुर की ओर जाते समय थाना मीरगंज क्षेत्र में सैनिक अस्पताल समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित खाई में पेड़ से जा टकराई जिसके फलस्वरूप चालक रमेश चन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना का धमाका सुन मौके पर पहुँचे प्रत्येक्षदर्शियों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घायल चालक को उपचार हेतु सीएचसी मीरगंज अस्पताल भिजवाया कि रास्ते में चालक रमेश चन्द्र की मृत्यु हो गई है। 



परिजनों को सूचना देने पश्चात मृतक के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। बताते चलें की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार डग्गमार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाए जाने के आदेश दिए जा चुके हैं। बावजूद इसके पुलिसकर्मियों की साँठगांठ के चलते जगह-जगह डग्गमार वाहन हाइवे पर खुलेआम फर्रराटा भर कर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं एवं अप्रिय दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं।   मीरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक रमेश चंद के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना संबंधित कार्रवाई की जा रही है।   


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ