बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
1 _ जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ नेशनल हाइवे टोल प्लाजा के पास कांवड़िया मंदिर पर खिरका जगतपुर निवासी अध्यापक वेद प्रकाश ने पंडितों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करा कर शनिवार अखण्ड रामायण पाठ शुरू कराया रविवार को अखंड रामायण पाठ के समापन के बाद प्रसाद वितरण कराया गया उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों लोगो ने पूड़ी, सब्जी, मिठाई आनंद लिया। आयोजक अध्यापक वेदप्रकाश, मुनीश गंगवार उर्फ मंयक सहयोगी ललित गंगवार, अरविंद गंगवाल, हरीश गंगवार, पंडित सचिन शर्मा, रिंकू गंगवार, हरविंदर, अमित सिंह आदि मौजूद रहे।
2 _ इसी तरह उनासी गांव में भी सभी ग्रामीणों की मदद से साहोड़ा वाले मंदिर पर 3 तारीख दिन शनिवार को अखंड रामायण पाठ शुरू कराया गया और 4 तारीख को अखंड रामायण पाठ का समापन होने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैकड़ों लोगों ने पूड़ी सब्जी का प्रसाद ग्रहण का आनंद लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने एवं आयोजकों में (बीडीसी) क्षेत्र पंचायत सदस्य मुनीष मौर्य, जमुना प्रसाद, घासीराम, चंद्रपाल, पप्पू, गंगा प्रसाद, प्रेमशंकर, महेश कुमार, पूरन लाल कश्यप आदि अन्य ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा। बीडीसी सदस्य मनीष मौर्य ने बताया हमारे उनासी गांव में एक मंदिर है उस मंदिर को सभी ग्रामवासी साहोड़ा मंदिर के नाम से जानते और पुकारते हैं। सभी ग्रामीणों की मदद से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
0 टिप्पणियाँ