बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
1 _ जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ फल विक्रेता से अवैध संबंध होने के शक होने पर पति ने अपनी पत्नी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद फल विक्रेता को भी गोली मारकर घायल कर दिया महिला के पिता जगन्नाथ की तहरीर पर फतेहगंज पश्चिमी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला लोधी नगर के कृष्णपाल उर्फ चल्वे को शक था कि उसकी पत्नी पूजा का वहीं के फल विक्रेता देवीदास उर्फ मुन्ना से अवैध संबंध है इसको लेकर शनिवार दोपहर करीब 3 बजे कृष्णपाल और उसकी पत्नी पूजा का घर में विवाद हो रहा था कृष्णपाल ने पूजा से मारपीट शुरू कर दी तो है बचने को भागी इस पर उसने तमंचे से पूजा के सीने में दो गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी वहां से कृष्णपाल सीधा मोदीनगर चौराहे पर पहुंचा और फल विक्रेता देवीदास उर्फ मुन्ना पर गोली चला दी कंधे पर गोली लगने से मुन्ना घायल हो गया और फिर कृष्णपाल वहां से भाग गया। सूचना मिलने पर मीरगंज सीओ हर्ष मोदी, आईपीएस विक्रम दहिया, थाना प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल फल विक्रेता मुन्ना को भी अस्पताल भेज दिया मामले में पुलिस ने पूजा के पिता जगन्नाथ की तहरीर पर कृष्णपाल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर एक रिश्तेदार बहन के घर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया गया कारतूस के दो खोखा और शराब के पाउच उसके घर से बरामद हुए। बेटे के सामने मारी गोली परिवार बालों के मुताबिक कृष्णपाल उर्फ चलवे ने 12 साल पहले कस्बे के ही मोहल्ला नौगांवा के निवासी जगन्नाथ की पुत्री पूजा से प्रेम विवाह किया था उसके दो पुत्र आदित्य व अभी हैं। लोधी नगर पर देवीदास उर्फ मुन्ना कि कल की दुकान है पास में ही कृष्णपाल का बीड़ी सिगरेट का खोका है कुछ महीने पहले उसने अचानक ही पत्नी पूजा पर मुन्ना से अवैध संबंध को लेकर शक करना शुरू कर दिया इसको लेकर घर में झगड़े होने लगे इस पर करीब 2 महीने पहले उसे लोधी नगर चौराहे पर मुन्ना के भाई दीपक पर तमंचे से फायरिंग कर दी इस मामले में पुलिस ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज करके उसे जेल भेज दिया करीब 20 दिन पहले वह जमानत पर छूट कर आया था तब से ही किसी ना किसी बात को लेकर पत्नी से भी बात कर रहा था शनिवार को उसने बेटे आदित्य के सामने ही गोलियां मारकर पूजा की हत्या कर दी घटना को लेकर उनके दोनों बच्चे सदमे में हैं। मृतक मृतिका पूजा के पिता जगन्नाथ और उसकी मां शीला देवी ने बताया दामाद के बीच झगड़े की सूचना पर वह करीब 6 महीने पहले बेटी के घर गए थे तब बेटी की सास से शिकायत कर दामाद को समझाने की बात कही थी।
2 _ जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ शनिवार को पति कृष्ण पाल उर्फ चलवे ने अपनी पत्नी पूजा उम्र 28 वर्ष के गोली मारकर हत्या कर दी पहली गोली पत्नी के पेट पर लगी पत्नी बचने के लिए चीखते चिल्लाते हुए घर से बाहर भागी तो बहार रोककर एक और गोली उसके सीने पर दाग दी। इसके बाद आरोपी कृष्णपाल उर्फ चल्वे तमंचा लहराता हुआ लोधी नगर चौराहे पर फल विक्रेता देवीदास उर्फ मुन्ना को मारने घर से 500 मीटर दूर चौराहे पर पहुंचा गाड़ी से उतरते ही उसने फल विक्रेता मुन्ना के गोली मार दी गोली दाएं कंधे पर लगी उसे तुरंत सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया वहां उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने पिपरिया गांव में आरोपित कृष्णपाल उर्फ चल्वे को उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी होने पर ट्रेनिंग आईपीएस विक्रम दहिया मीरगंज सीओ हर्ष मोदी व थाना प्रभारी मनोज कुमार फोर्स के साथ पहुंचे तब तक आरोपित कृष्णपाल भाग निकला बाद में पिपरिया गांव में रहने वाली उसी बहन के घर से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया आरोपित ने घटना की बात स्वीकार की। मृतिका की मां का आरोप है कि कृष्णपाल की मां ने ही उसी बेटी को मरवाया है।_ मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि कृष्णपाल की मां ने बेटे के कान भरकर हत्याकांड करा दिया। कृष्णपाल ने पत्नी से विवाद में हत्या की बात स्वीकारी है थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मृतका के पिता की तरफ से कृष्णपाल के विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपित को पकड़ लिया है।
अस्पताल में भर्ती घायल फल विक्रेता का फोटो |
3 _ कृष्णपाल उर्फ चलवे ने कुछ समय पहले घायल मुन्ना के भाई दीपक पर किए थे कई राउंड हवाई फायर जमानत पर बाहर आया था हत्यारोपी कृष्णपाल अपनी पत्नी और फल विक्रेता देवीदास उर्फ मुन्ना के खून का प्यासा था किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं था घर पर जब पत्नी से झगड़ने लगा तब उसके बेटे आदित्य ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना जैसे ही तमंचा निकाला मासूम बेटा दूर भागा इसी बीच कृष्णपाल ने पत्नी को गोली मार दी जानकारी में सामने आया कि करीब तीन महा पूर्व ने मुन्ना के भाई दीपक पर कई राउंड हवाई फायर किए थे मामले में आरोपित के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धारा में प्राथमिकी लिखी गई थी और उसे जेल भेज दिया गया था इसी के बाद रंजिश बढ़ गई 15 दिन पहले ही है जब जमानत पर बाहर आया तभी बदला लेने की ठान ली। पुलिस के मुताबिक घटना के समय कृष्णपाल शराब के नशे में था उसके घर से अंग्रेजी शराब के वाटर भी बरामद हुए हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है प्रथम दृष्टया पति पत्नी के बीच विवाद सामने आया है।
0 टिप्पणियाँ