संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में पुलिस बता कर दरवाजा खुलवा कर घर में घुसे बदमाशों ने परिवार वालों को चाकू तमंचे के बल पर कब्जे में लेकर लाखों रुपए के जेवरात लूट लिए। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।
फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी इकबाल शनिवार रात में अपने घर में परिजनों व रिश्तेदारों के साथ सो रहे थे। उन्होंने बताया कि सोमवार को उन लोगों को एक शादी समारोह में जाना था इसीलिए बहन नसरीन और परवीन भी शनिवार को घर आई थी। रात करीब 2 बजे चार पांच बदमाश दीवार फांद कर घर में घुस आए फिर बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बताकर उनके बरामदे का दरवाजा खुलवाया लिया विरोध करने पर एक बदमाश ने उनकी कनपटी पर तमंचा रख दिया और उनकी बहन नसरीन की गर्दन पर चाकू रखकर गला काटने की धमकी दी। इसके बाद उनकी बहन नसरीन, परवीन और पत्नी रेशमा के सोने के बुंदे मांग पट्टी टॉप पेंडल समेत सोने के लाखों रुपए के जेवरात लूट लिए। और दरवाजे की बाहर की कुंडी लगा कर भाग गए। लुटेरों के जाने के बाद उन लोगों ने 112 को सूचना दी तो फतेहगंज पश्चिमी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और पीड़ितों की घटना की जानकारी ली। रविवार को उन लोगों ने थाने में जाकर घटना की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ