बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली मीरगंज _ मोबाइल पर तमंचे के साथ स्टेटस लगाना पड़ा महंगा पुलिस ने भेजा जेल, आजकल की युवा पीढ़ी अवैध हथियारों के साथ फोटो खींचने को बहुत आतुर रहती है। पर वह युवा पीढ़ी भूल जाती है कि जब इस प्रकार की फोटो वायरल हो जाते हैं तो जेल की हवा खानी पड़ती है। ऐसे ही एक शॉक में एक युवा को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया गया। बता दें कि स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव धंटिया के रहने वाले युवा रवि पुत्र राम निवास ने अवैध तमंचे के साथ अपना फोटो मोबाइल के स्टेटस पर लगाया फिर क्या था देखते ही देखते फोटो वायरल हो गया। इंस्पेक्टर मीरगंज हरेंद्र सिंह के निर्देशन पर उप निरीक्षक हेमेंद्र कुमार और कांस्टेबल दीपक पवार ने रवि को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पर अहम सवाल यह है कि आज की युवा पीढ़ी को क्या हो गया है वह फिल्मों को देखकर खतरनाक हत्यारों से क्यों खेलना चाहती है। जिस उम्र में किताबें होनी चाहिए उस उम्र में उनके हाथ में हथियार ऐसे में उनके माता-पिता को बच्चों से बातचीत करते रहना चाहिए ताकि वह भटकाव की स्थिति से ना आए।
0 टिप्पणियाँ