सांसद बी पी सरोज ने जारी किया चार साल का लेखा -जोखा, कहा जनता के लिए सदैव हूं समर्पित




रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

मछलीशहर जौनपुर। लोकसभा मछलीशहर के सांसद बी.पी. सरोज जी के कुशल नेतृत्व तथा उनके अथक प्रयासो का हीं परिणाम है की लोकसभा क्षेत्र मछलीशहर चार सालो में विकास की नई उचाईयों को प्राप्त किया है, यह बातें सांसद  ने अपने चार साल के रिपोर्ट कार्ड को जनता के बीच जारी करते हुए कहा। उन्होंने कहा मैं अथक प्रयास कर लोकसभा क्षेत्र मछलीशहर के अंतर्गत तीन-तीन एन एच सड़को का निर्माण कार्य, रेलवे स्टेशनो के सुंदरीकरण का कार्य, रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य, ट्रेनों के ठहराव का कार्य, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 56 सड़को का निर्माण कार्य, लोकसभा क्षेत्र पिण्डरा के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहली बार वाताअनुकूलित इलेक्ट्रीक बसों का संचालन, रेलवे अंडरपासों का निर्माण, 5 से अधिक नदियों पर पुलों का निर्माण कार्य, पुरें लोकसभा में ग्रामीण सड़को के कायाकल्प का कार्य, लगभग 300 से अधिक छोटे बड़े तिराहो, चौराहो पर हाईमास्ट लाइट लगवाना, ग्रामीण इलाकों में सोलर लाइटे लगवाना, 500 से अधिक हैंडपम्प लगवाना, कोविड कॉल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर मे ऑक्सीजन प्लांट का संचालन, आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, पेंशन जैसी तमाम योजनाओं का पात्र लोगो को लाभ दिलवाना, गरीब व असहाय लोगो को ईलाज हेतु केंद्र व प्रदेश सरकार से चिकित्सा राहत कोष दिलवाना तथा बहुत से ऐसे कार्य है जो सांसद बी पी सरोज के नेतृत्व में सांसद ने  लोकसभा क्षेत्र मछलीशहर में ऐसे ऐसे योजनाएं लाए है जो पिछले कई सालो में कोई नहीं ला पाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ