मनकरी निवासी रोडवेज चालक की हुई मौत



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

बरेली । रोडवेज ड्राइवर की हुई मौत घर में मचा कोहराम।  जानकारी के अनुसार थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव मनकरी निवासी 40 बर्षीय सर्वेश रोडवेज विभाग में संविदा पर ड्राइवर थे। कल मंगलवार सुबह को चालक सर्वेश और परिचालक नरेंद्र रोडवेज बस लेकर बुलंदशहर गए थे। वहां से वापस आते समय अज्ञात गाड़ी ने साइड मार दी। जिससे रोडवेज बस अनियंत्रित होकर बुलंदशहर के पास हाईवे किनारे एक डिवाइडर से टकरा गई और रोडवेज बस क्षतिग्रस्त हो गई। और रोडवेज चालक सर्वेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे तैसे वह बरेली रोडवेज बस स्टेशन पर पहुंचा। सुबह उसकी ज्यादा हालत खराब होने पर उसकी मौत हो गई। जब यह खबर उसके गांव मनकरी उसके परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। उसके बाद मृतक सर्वेश के परिजन और ग्राम प्रधान दिनेश दिवाकर बरेली  पहुंचे। मृतक के दो बच्चे हैं लड़के एक का नाम नितिन दूसरे का नाम प्रवेश मृतक सर्वेश की पत्नी का नाम पत्नी का नाम ऊषा देवी है सभी का रो - रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक सर्वेश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu