संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ भारत विकास परिषद के तत्वाधान में पांचाल नगरी शाखा ने IMA बरेली में भारत विकास परिषद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें परिषद ने 70 unit रक्तदान किया।
परिषद के इस वृहद् सेवा कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव संपर्क नवनीत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा भारत विकास परिषद रुहेलखंड पूर्व प्रांत के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
महासचिव राहुल यदुवंशी ने स्वयं रक्तदान करते हुए बताया कि भारत विकास परिषद् के बैनर तले अगला रक्तदान शिविर 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर भी आयोजित किया जाएगा।
भारत विकास परिषद के बरेली जिला संयोजक संजय नेगी ने बताया कि परिषद एक सेवा एवं संस्कार-उन्मुख अराजनैतिक, सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है। 1963 में स्थापित यह मानव-जीवन के सभी क्षेत्रों जैसे कि संस्कृति, समाज, शिक्षा, नीति, अध्यात्म, राष्ट्रप्रेम आदि में भारत के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित है। इसका लक्ष्यवाक्य है – स्वस्थ, समर्थ, संस्कृत भारत।
आज के कार्यक्रम में रुहेलखंड पूर्व प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष संजीव जोली, प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी, प्रांतीय वित्तसचिव हिमांशु छाबड़ा, प्रांतीय महिला संयोजिका ज्योति खुराना, प्रांतीय संगठन मंत्री पंकज शर्मा, प्रांतीय संयोजक रक्तदान विपिन कुमार समेत पांचाल नगरी शाखा, नाथ नगरी शाखा तथा बांसनगरी बरेली महिला शाखा के सदस्यों ने भी रक्तदान किया। विद्युत विभाग में कार्यरत महेश प्रकाश ने 22 वीं बार रक्तदान किया।
आज के कार्यक्रम की एक प्रमुख विशेषता यह रही की आर्य समाज अनाथालय बरेली के युवाओं अंजलि, शीलू, मोहिनी, सुष्मिता, अरविंद कुमार इत्यादि ने भी रक्तदान शिविर में भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ