पुलिस प्रशासन ने फतेहगंज पश्चिमी की नगर पंचायत चेयरमैन समेत 33 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ पुलिस प्रकाशन ने 33 सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इनमें फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत की चेयरमैन भी शामिल है। सबसे ज्यादा गोतस्करी में शामिल 21 और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आठ तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके अलावा एक चोरी, एक हत्या का प्रयास, एक डकैती और एक लूट का आरोपी भी शामिल है।

एसपी सिटी और एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में 1 जनवरी से 28 जून तक सक्रिय अपराधियों को चिह्नित किया गया। फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन इमराना पत्नी कल्लू डॉन समेत 33 अपराधियों को हिस्ट्रीशीटर घोषित करने के लिए चिन्हित किया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर बुधवार की शाम विभिन्न अपराधों में संलिप्त सभी आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोल दी गई।

इन अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट
थाना सीबीगंज क्षेत्र के तिलियापुर निवासी अनीश, इस्माल, मो. उमर, राजा, नवाब, आरिफ, छुटका, वसीम, थाना फतेहगंज पश्चिमी में अंसारी निवासी नगर पंचायत चेयरमैन इमराना पत्नी शाहिद उर्फ कल्लू डॉन, फुरकान, शराफत, आरिफ हुसैन, जाकिर हुसैन, रहीस सद्दीक निवासी इमली बाग सेंथल, कृष्णपाल उर्फ केपी बाबू निवासी खाता कस्बा रिठौरा, हैदर अली निवासी लभेड़ा उर्फ बुलनंदनगर, वाहिद निवासी मुल्लापुर, भूरा निवासी जाटवपुरा रिठौरा शामिल हैं।

इसी क्रम में थाना क्योलड़िया में मुन्ना निवासी भौआ बाजार, कय्यूम उर्फ झब्बू, इश्तयार खां उर्फ इस्ताक खां निवासी प्रहलादपुर, मीर हसन निवासी परसरामपुर की भी हिस्ट्रीशीट खुली है। बिथरी चैनपुर में गुड्डू उर्फ आलम उर्फ लामा गांव भिंडोलिया, सलीम उर्फ टूटा निवासी पदारथपुर, भोजीपुरा में मो. अजीम कुरैशी निवासी वार्ड नंबर नौ धौराटांडा, अनीस अहमद निवासी वार्ड नंबर सात, और थाना शाही में वाहिद खां निवासी क्यूरी बुजुर्ग को भी इसमें शामिल किया गया है।

बरेली एसएससी प्रभाकर चौधरी ने बताया 1 जनवरी से 28 जून तक जिले भर में अलग-अलग अपराध में शामिल 33 अपराधियों को चिन्हित करने के बाद हिस्ट्रीशीटर खोली गई है अब पुलिस इन अपराधियों की निगरानी करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ