पुलिस ने चोरी के वाहनों के स्पेयर पार्ट्स बेचने वाले गिरोह के सात लोगों को किया गिरफ्तार



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली सीबीगंज _ थाना सीबीगंज पुलिस और एसओजी ने छापा मारकर चोरी के वाहनों को काटकर बेचने वाले गिरोह के सात लोगों को किया गिरफ्तार। पुलिस ने उनके पास से चोरी की कारों के चार इंजन, एक आधी कटी हुई कार, एक लोडर वाहन बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एसओजी व थाना पुलिस ने परधौली गांव के पास बड़ा बाईपास किनारे जंगल में बने गोदाम में छापा मारा। वहां चोरी की कारें और बाइक काटते हुए सात लोगों को पकड़ लिया।  

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम बेचेलाल निवासी खड़ौआ सीबीगंज, अलीम निवासी स्वाले नगर, नईम अली पुत्र रियासत अली निवासी कटघर किला, कटघर का ही नईम पुत्र इदरीस, जावेद निवासी स्वाले नगर, मुनीर हुसैन निवासी कटघर, रामअवतार निवासी बंसी नगला बताया आरोपियों के कब्जे से चार कारों के इंजन व आधी कटी हुई कार बरामद कराई। पूछताछ में बताया कि वे यह धंधा काफी समय से कर रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया चोरी के वाहन काटने वाले गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने चोरों ने वाहन काटकर भर लिया था गोदाम।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu