परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 26 जून तक बढ़ाई गई, 21 जून को विद्यालयों में मनेगा योग दिवस

प्रधानाध्यापक राहुल यदुवंशी



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

उच्च प्राथमिक विद्यालय औंध के प्रधानाध्यापक राहुल यदुवंशी ने बताया प्रदेश में तेज गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी (परिषदीय विद्यालयों) प्राथमिक विद्यालय में गर्मी की छुट्टियों की अवधि को 15 जून से बढ़ाकर 26 जून कर दिया है। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालयों को खोला जाएगा। और योगाभ्यास के साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को मिष्ठान एवं फल वितरण किया जाएगा। योग दिवस से 1 दिन पूर्व विद्यालयों को खोल कर उनमें समुचित सफाई कराई जाएगी।   प्रधानाध्यापक राहुल यदुवंशी ने बताया वर्तमान में गर्मी की भीषणता को देखते हुए विद्यालयों में ग्रीमकालीन अवकाश बढ़ाना स्वागत योग्य कदम है। शासन व विभाग को विशेष धन्यवाद।  नैनिहालों को गर्मी से मिलेगी राहत।  प्रधानाध्यापक यदुवंशी ने सभी छात्र छात्राओं के परिजनों अभिभावकों से कहा है कि इस समय चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में लू के थपेड़े कर सकते हैं बच्चों को बीमार अपने बच्चों का रखें (ख्याल) ध्यान।      

बरेली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में पूर्व में घोषित ग्रीष्मावकाश  15 जून तक घोषित था। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने अब यह अवकाश 15 जून के स्थान पर 26 जून कर दिया है इस बीच नौंवे  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सभी विद्यालयों में मनाने के आदेश जारी किए हैं 1 दिन पूर्व स्कूलों को खुलवा कर साफ सफाई कराकर योगाभ्यास कराने और छात्रों को फल एवं मिष्ठान वितरण कराने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही 27 जून से नियमित स्कूल खोलने के भी निर्देश दिए हैं।

शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी _ उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेज धूप और लू की आशंका के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन  अवकाश बढ़ाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ