फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में आज बोर्ड की पहली मीटिंग हुई संपन्न, चेयरमैन इमराना बेगम ने विधायक को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित, कर्मचारियों को साफ सफाई करने के दिए निर्देश



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  आज सोमवार को नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी  की नवगठित बोर्ड की प्रथम बैठक कार्यालय के सभागार में चेयरमैन इमराना बेगम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मीरगंज क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा जी का चेयरमैन इमराना बेगम ने फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष इमराना बेगम ने सभी वार्ड सदस्यों का शॉल ओढ़ाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। चेयरमैन इमराना बेगम ने नगर पंचायत में कार्यरत लगभग 71 कर्मचारीयों को कस्बे में साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ हर वार्ड में सुबह सुबह डोर टू डोर वाहन भेज कर कूड़ा उठाने के निर्देश दिए।                         






चेयरमैन इमराना बेगम ने बताया आज नवगठित बोर्ड की पहली मीटिंग की गई थी। बैठक में सम्मिलित हुए माननीय विधायक डॉ डीसी वर्मा का फूल माला पहनाकर शॉल उड़ाकर स्मृति चिन्ह देकर (स्वागत) सम्मानित किया गया। बैठक में कस्बे के सभी 15 वार्डों के (सदस्यों) सभासदों ने अपने अपने प्रस्ताव दिए हैं। कुछ प्रस्ताव सभी की सहमति से पास कर दिए गए हैं। और बताया नगर पंचायत में परमानेंट, आउटसोर्सिंग, संविदा कर्मचारी मिलाकर टोटल लगभग 71 कर्मचारी कार्यरत हैं। उन सभी कर्मचारियों को कस्बे में सफाई व्यवस्था तथा प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

चेयरमैन इमराना बेगम की बाइट

सभासद डॉक्टर मोइन उद्दीन की बाइट


बैठक में (ई.ओ) अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम, वरिष्ठ लिपिक श्रीमती बेला देवी, जगदीश प्रसाद शर्मा, एवं सभासद कृपाल सिंह, कुमारी गीता, सतीश चंद्र, धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर, तस्लीम उर्फ टिंकू, अबोध कुमार सिंह, नसरीन, प्रदीप गुप्ता, डॉक्टर मोइनउद्दीन, वसीम अहमद, शबीना वी, सोनतारा, शराफत हुसैन, नसरीन, वशीर अहमद, सभासद के अलावा कस्बे के प्रमुख समाज सेवी हारून चौधरी, विट्टी भाई, एम इस्तियाक खान, पूर्व सभासद महेंद्र पाल शर्मा, सुल्तान अहमद अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।              



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ