बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ बरेली जंक्शन के आरक्षण टिकट काउंटर पर तैनात एक महिला कर्मचारी की टिकट देने की वजह फोन चला रही थी। उसकी वीडियो बनाकर ट्वीट करने पर अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश। जानकारी के अनुसार जंक्शन के आरक्षण टिकट काउंटर पर तैनात एक महिला कर्मचारी की शिकायत यात्री ने ट्विटर पर की है। डीआरएम मुरादाबाद ने सीएमआई बरेली राकेश कुमार सिंह को जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिये हैं।
अदीब सईद नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुये शिकायत की। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें टिकट काउंटर पर तैनात महिला कर्मी लगातार फोन का इस्तेमाल कर रही हैं। मोबाइल चलाते-चलाते महिला कर्मी ने उसकी बात सुनी तो उसने आजमगढ़ का टिकट बनाने के लिये एटीएम कार्ड से पेमेंट करने को कहा। कार्ड से पेमेंट की व्यवस्था होने के बावजूद महिला कर्मचारी ने कहा कि पैसे ले आओ। काफी देर तक महिला कर्मचारी फोन चलाते-चलाते जवाब देती रहीं। जिस तिथि पर यात्री ने टिकट मांगा उस दिन आजमगढ़ के लिये कोई ट्रेन नहीं थी। यात्री ने पूछा किसी अन्य तारीख का बता दीजिये, तो महिला रेल कर्मचारी ने डेट बताने से मना कर दिया। उसने कहा कि फॉर्म पर जो तारीख है उसी तिथि की ट्रेन बताएंगे। हालांकि यात्री पर बार-बार पूछने लगा तो बाद में उसने दूसरी ट्रेन बताई।
0 टिप्पणियाँ