कबूतर बाजार लगाने के लिए भाजपा के दो गुट आपस में भिड़े



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  कस्बे में अबैध रूप से कबूतर बाजार लगाने को लेकर भाजपा नेता के करीबी दो लोग आपस मे भीड़ गए। दोनो ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार कस्बे में बगैर परमीशन के अवैध रूप से कबूतर बाजार कस्बा में लग रही थी। किसी की शिकायत पर पुलिस प्रशसन ने छह माह पहले यह बाजार बंद करा दी। एक दो माह के बाद एक भाजपा नेता की सरपरस्ती में कस्बे के मोहल्ला भिटौरा निवासी एक व्यक्ति ने भिटौरा रेलवे क्रासिंग के पास अपनी जमीन में हर बृहस्पतिवार को बगैर परमीशन के बाजार लगाना शुरू कर दी। अच्छी खासी इनकम देखकर करीब एक माह के बाद भाजपा के ही दूसरे गुट ने भी शाही रोड पर अपनी जमीन में बृहस्पतिवार को बाजार लगाना शुरू कर दी। जिसको लेकर दोनो पक्षों में हाथापाई हो गई। भाजपा  के टिकट पर सभासद का चुनाव लड़े भिटौरा निवासी जतिन चौहान ने भिटौरा के ही वीरपाल सिंह और उनके बेटों पर लैब में घुसकर उनका गला दबाकर मारने के प्रयास की थाने में तहरीर दी है। वहीं दूसरे पक्ष वीरपाल सिंह ने भी जतिन चौहान के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दी है। पुलिस दोनो की तहरीर पर जांच कर रही है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया दोनो ओर से मारपीट की तहरीर आई है। किसी को भी चोटे नही आई है। विवाद की जड़ कबूतर बाजार है। जो उनके संज्ञान में अभी आई है। अबैध रूप से कोई भी बाजार कहीं नही लगने दी जाएगी। जिसको बाजार लगानी है। वह शासन-प्रशासन से परमीशन लेकर आए।                       




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ