बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ बैंक से लिया लोन न चुका पाने पर किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर दे दी जान। बैंक कर्मचारियों ने लोन चुकाने को भेजा था नोटिस जानकारी के अनुसार किसान ने तनाव में आ कर बैंक कर्मियों द्वारा दबाव बनाने पर किसान ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने बताया कि वेद प्रकाश ने लोन लेकर बेटी की शादी की थी। उक्त लोन को वह चुका नहीं पाया जिस कारण किसान वेद प्रकाश ने तनाव में रहने के चलते सल्फास खाकर आत्म हत्या कर ली है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामपुर के ग्राम नलखेड़ा निवासी वेद प्रकाश उम्र 40 वर्ष ने प्रथमा बैंक से लोन ले रखा था। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के बेटे राहुल ने बताया कि उसके पिता ने दो लोन ले रखे थे, जो कुल चार लाख से अधिक के थे। एक लाख 19 हजार का लोन चुकाने को बैंक से नोटिस आया था। लोन चुकाने हेतु लगातार बैंक कर्मचारियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था।लोन न चुका पाने की बजह से वेद प्रकाश तनाव में था तनाव के चलते उन्होंने शुक्रवार को दिन में सल्फास की गोलियां खाली थी। जानकारी होने पर नजदीक स्थित अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों के मना करने के बाद उसको फतेहगंज पश्चिमी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया वहां शनिवार को उपचार के दौरान किसान वेद प्रकाश की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक वेद प्रकाश की दो बेटी, दो बेटे तथा पत्नी आरती मौजूद है।पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद राहुल ने बताया कि उनके पिता सड़क हादसे में घायल हो गए थे।लोन के पैसे से उन्होंने अपना इलाज कराया था। साथ ही एक बहन की शादी भी की थी। वह लोन चुकाने के बारे में निरंतर सोचकर परेशान रहता था।
0 टिप्पणियाँ