बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ शासनादेश के बाद पुरुषों को नौकरी से बाहर किए जाने पर 18 कस्तूरबा स्कूलों में 68 पदों पर महिलाओं की होगी भर्ती।
बरेली के 18 स्कूलों में संविदा के आधार पर 68 पदों पर नियुक्तियों को आवेदन मांगे गए हैं। शासन के निर्देश पर प्रदेश भर के बा स्कूलों से सभी पुरुष स्टाफ को हटा दिया गया था। इसी के बाद यह पद रिक्त हुए थे। अब इन पदों पर प्रदेश भर की महिलाएं 19 जून तक आवेदन कर सकती हैं।
छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों से पुरुष स्टाफ को हटा दिया था। अब पूरे प्रदेश में रिक्त पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। बरेली में भी 68 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इसमें 15 पूर्णकालिक शिक्षिकाओं के पद भी शामिल हैं। इसके अलावा 39 पदों पर सहायक अध्यापिकाओं की भर्ती की जाएगी। कस्तूरबा विद्यालयों में लेखाकार के चार पद खाली हैं। इन पर भी भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। मुख्य रसोइया का एक और सहायक रसोइया के आठ पद पर भी महिलाओं की भर्ती की जाएगी। सबसे खास बात यह है कि इस बार चौकीदार/चपरासी के पद पर भी महिला को ही नियुक्त किया जाना है। इस पद पर बरेली में सिर्फ एक पद रिक्त है। इसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा जा रहा है। आवेदन पत्र 19 जून को शाम पांच बजे तक बीएसए कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक से स्वीकार किए जाएंगे। सीडीओ की अध्यक्षता में बनी कमेटी अभ्यर्थियों का चयन करेगी। पूर्णकालिक शिक्षिका को 22000 रुपये, अंशकालिक शिक्षिका को 9800 रुपये, लेखाकार को 11 रुपये, मुख्य रसोईया को 6900 रुपये, सहायक रसोईया को 5175 रुपये और चपरासी/चौकीदार को 5750 रुपये का प्रति महीने मानदेय मिलेगा।
अंशकालिक शिक्षिका कंप्यूटर के 18 पद
पूर्णकालिक शिक्षिका गणित के छह, विज्ञान के तीन, अंग्रेजी के दो, सामाजिक विषय के दो और हिंदी/संस्कृत के दो पद हैं। अंशकालिक शिक्षिका कंप्यूटर के 18 पद खाली हैं। अंशकालीन शिक्षिका कला संगीत/गृह विज्ञान के सात, अंशकालीन शिक्षिका शारीरिक शिक्षा के 14 पद हैं।
0 टिप्पणियाँ