संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला माली निवासी महंत शंकर लाल गुप्ता और जतिन गुप्ता उर्फ राहुल के नेतृत्व में शनिवार को 50 कावड़ियों के ने गढ़ पहुंचकर वहां गंगाजल भरकर पूजा अर्चना कर वहां से पैदल यात्रा करते हुए सोमवार को बरेली अलखनाथ शिव मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक किया। उसके बाद फतेहगंज पश्चिमी आगमन पर महंत शंकर गुप्ता, जतिन गुप्ता उर्फ राहुल लाला, संस्कार अग्रवाल उर्फ मनी, अनंत अग्रवाल, रोहन गुप्ता, यश अग्रवाल, ईशांत पोरवाल, अरुन मौर्य, निखिल भारद्वाज, प्रशांत मराठा, विशेष सिंह, प्रधान राहुल चौहान, सुशील उर्फ टिंकू गंगवार, प्रशांत ठाकुर, तुषार रस्तोगी, संतोष रस्तोगी आदि 50 कांवड़ियों का राधा कृष्ण मंदिर पर कस्बे वासियों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और वहां से ढोल नगाड़े बजाते हुए गुलाल की होली खेलते हुए कस्बे में प्रवेश किया कस्बे में पहुंचने पर कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू लाला, ठाकुर महिपाल सिंह, शशांक गुप्ता, कमल गुप्ता, श्यामसुंदर गुप्ता, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, सुधीर पोरवाल आदि ने सभी कांवरियों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। उसके बाद सभी कांवरियों को को सूक्ष्म जलपान कराया गया।
0 टिप्पणियाँ