संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी और आसपास क्षेत्रों से लोग सावन के महीने में सैकड़ों कांवड़िए महंत सत्यप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के नर्मदा घाट से जल भरकर उज्जैन महाकाल में जलाभिषेक करते हैं। आज सुबह शनिवार को 285 कांवरियों का जत्था बरेली जंक्शन से ट्रेन से रवाना हुआ। इससे पहले केंद्र मंत्री सांसद संतोष गंगवार ने जंक्शन पहुंचकर कांवरियों को फूल माला पहनाकर उनकी मंगल यात्रा की कामना करते हुए कांवरियों को विदा किया।
महंत सत्य प्रकाश अग्रवाल ने बताया 15 जुलाई को कस्बा आसपास के क्षेत्रों के सभी कावड़िए बरेली जंक्शन से मध्य प्रदेश महाकाल जल अभिषेक करने के लिए रवाना होंगे। 16 जुलाई को ओम कालेश्वर नर्मदा से जल भरकर 130 किलोमीटर पैदल यात्रा कर 21 जुलाई शुक्रवार को महाकाल उज्जैन मंदिर जलाभिषेक कर 23 जुलाई को वापस बरेली लोटेंगे।
महंत सत्य प्रकाश अग्रवाल के बेटे शशांक अग्रवाल ने बताया आस्था एवं विश्वास की प्रतीक कावड़ यात्रा। फतेहगंज पश्चिमी कस्बे से महाकाल जाने वाली कावर यात्रा का 2023 में 16 वां वर्ष है। और बताया कि बाबा श्री महाकालेश्वर के आशीर्वाद से विगत 15 वर्षों से निकलने वाली कावड़ यात्रा से पहले कावड़ियों के लिए जलपान कराने के लिए गाड़ी द्वारा खाद्य सामग्री भेजी जाती है। उस गाड़ी का शुक्रवार को विधि विधान से पूजा कर नरेश ऐरन, विनोद अग्रवाल गोविंद गुप्ता उर्फ सीपू, राकेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को उज्जैन के लिए रवाना किया गया।
उज्जैन महाकाल जाने वाले कांवरियों में शुभम अग्रवाल, सूचित अग्रवाल, मयंक अग्रवाल अमित सिंह उर्फ मोनू, गौतम गोयल, मुकेश भारद्वाज, हरीश गुप्ता, दीनानाथ, सर्वेश गुप्ता, तिलक सिंह, हर्ष सोमवंशी, सनी ठाकुर, प्रशांत अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, छोटेलाल गुप्ता समेत 285 कांवड़िए उज्जैन रवाना हुए।
इन सभी कावड़ियों का भाजपा नेता व्यापार मंडल अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के जिला अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, कस्बे के प्रमुख समाजसेवी विनोद अग्रवाल, नरेश ऐरन, राकेश अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, गोविंद कुमार गुप्ता उर्फ सीपू, राज कपूर गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, डॉ मुदित प्रताप सिंह, सौरभ प्रताप सिंह उर्फ शीलू, जगत सिंह उर्फ सनी, प्रेमपाल गंगवार, दर्पण अग्रवाल, यश अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, सुबोध पोरवाल, जतिन अग्रवाल, शशांक अग्रवाल आदि लोगों ने फूल माला पहनाकर कावड़ियों का स्वागत कर महाकाल के लिए विदा किया।
0 टिप्पणियाँ