नकाशे वाले बाग में दिनदहाड़े घर में घुसा सिरफिरा व्यक्ति, मोहल्ले वालों ने ललकारा तो मौका देखा हुआ फरार

 

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के मोहल्ला ठाकुरद्वारा नकाशे वाले बाग में एक सिरफिरा व्यक्ति दिनदहाड़े लगभग 4 बजे पट्टी गांव के रहने वाले राम सिंह के मकान में घुस गया। उस समय घर में कोई नहीं था। परिवार के अधिकतर  लोग किसी काम से बाहर गए हुए थे। घर में केवल उनकी बड़ी बहू श्रीमती गुड्डी सिंह अपने कमरे में सो रही थी। उस समय मकान के बहार बाग में खेल रहे बच्चों ने उस व्यक्ति को घर घुसते हुए देख लिया। उसके बाद बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुन पास में रह रहे सभासद ठाकुर संजीव सिंह, राघवेंद्र सिंह, मुदित प्रताप सिंह, दीपक तोमर आदि मोहल्ले के लोग पहुंच गए। इन लोगों ने उस व्यक्ति को ललकारा तो वह उस घर में से निकल कर पड़ोस में रह रहे। दरोगा जी के (सुपुत्र ) बेटे निकेश शर्मा के घर में घुस गया। इत्तेफाक से उस समय दरोगा जी सुपुत्र बेटे निकेश शर्मा नौकरी करने बरेली गए हुए थे घर में उनकी पत्नी और बच्चे थे। उस व्यक्ति को देख महिला और बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। उसके बाद  सभासद संजीव सिंह, राघवेंद्र सिंह, मुदित सिंह, दीपक तोमर ने दरोगा जी के घर में जाकर उस व्यक्ति को पकड़ लिया। इतनी देर में नकाशे वाले बाग में भीड़ लग गई।  भीड़भाड़ और शोर-शराबे में मौका देख कर वह व्यक्ति दौड़ लगा कर भाग गया। बच्चों ने पीछा कर उसे पकड़ने की कोशिश की मगर वह हाथ नहीं आया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ