फौज के हवलदार का बीमारी के चलते हुआ निधन




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बा निवासी फौज के हवलदार प्यारेलाल का बीमारी के चलते निधन हो गया। जिससे घर में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक प्यारेलाल उम्र लगभग 48 वर्ष फौज में हवलदार थे। वहां किसी वजह से उनकी तबीयत खराब रहती थी। इसी कारण उन्होंने अपनी बीमारी और बच्चों की पढ़ाई लिखाई के कारण के उन्होंने 17 साल फौज में नौकरी करने के बाद रिटायरमेंट ले लिया। वह मूलता फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव रफियाबाद गांव के निवासी थे। उसके बाद वह कस्बा फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के पास खेडे पर परिवार के साथ रहने लगे। अचानक उनकी हालत ज्यादा खराब होने पर बीमारी के चलते निधन हो गया।



घर में कोहराम मच गया जब इसकी सूचना एक्स सर्विस मैन यूनिट संगठन को लगी तो फौज के कर्नल पुरुषोत्तम सिंह, डॉक्टर कैप्टन आरके भारद्वाज, सूबेदार मेजर वीपी सिंह, व मेजर सूबेदार राम सिंह फौजी एवं अन्य सैनिक अधिकारी, जवान शोक संवेदना प्रकट करने के लिए मृतक प्यारेलाल के निवास पर पहुंचे व उनके परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया। कर्नल पुरुषोत्तम सिंह ने बताया आज के रिटायर हवलदार प्यारेलाल की मौत से उन्हें बेहद दुख है। 

हम उनकी यूनिट के अधिकारियों से मिलकर हवलदार प्यारेलाल को मिलने वाली पेंशन एवं अन्य सुविधाएं उनकी पत्नी शकुंतला देवी को दिलवाने का कार्य करेंगे। जातक प्यारेलाल के तीन बच्चे थे जिसमें एक लड़का और दो लड़की है। उन सभी की शादी हो चुकी है। प्यारेलाल की मौत हो जाने के कारण उनकी पत्नी शकुंतला देवी और उनके बड़े पुत्र महेंद्र पाल भाटी छोटी बहन सीमा और अर्चना एवं अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ