गुरु पूर्णिमा से पूर्व, बरेली में गायत्री परिवार की जन जागरण यात्रा निकाली गई




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ गायत्री परिवार के तत्वावधान में आज बरेली में गुरु पर्व से पूर्व संध्या पर मुंशी नगर आकांक्षा एनक्लेव कुर्मांचल नगर सनसिटी आज कॉलोनी में व्यापक जन जागरण यात्रा निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व गायत्री चेतना केंद्र के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी डीडी मिश्रा सहित वरिष्ठ मंडल के सभी पदाधिकारी कर रहे थे। कार्यक्रम में गायत्री परिवार के जिला समन्वयक दिनेश पांडे, महानगर संयोजक डॉ दीपमाला शर्मा, आरके सरकार, संजीत शर्मा, आशुतोष तिवारी, प्रसून सिंह, सौरभ पाठक, मीडिया प्रभारी डॉ मुदित सिंह, एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला समन्वयक राजीव जौहरी, अपनी पूरी टीम के साथ ज्ञान रथ लेकर के जागरण यात्रा में साथ रहे। सभी को 3 जून को होने वाले कार्यक्रम का भावपूर्ण निवेदन किया कि सभी 3 जुलाई को होने वाले पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ में भाग लेने और प्रसाद ग्रहण करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ