संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली शीशगढ़ _ थाना शीशगढ़ क्षेत्र निवासी एक युवती को उसका रिस्तेदार जन्मदिन का बहाना कर अपने घर ले जाने की बात कहकर घर से बुलाकर ले गया। रास्ते में मुँह में कपड़ा ठूस कर नशीला इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर हरियाणा ले जाकर उसके साथ जबरन रेप किया। आरोप है कि कार्यवाही की बात कहने पर शादी करने का झांसा देकर कई जगहों पर ले जाकर उसके साथ रेप किया। युवती किसी तरह भाग कर घर पहुंची और परिजनों को सारी बात बताई। पुलिस से शिकायत की गई कोई कार्यवाही न होने पर अब युवती ने बरेली एसएसपी से शिकायत की है।
पीड़ित युवती के अनुसार चार माह पूर्व ग्राम टांडा शेरगढ़ निवासी जाबाज पुत्र अबु हुरैर उसका (रिश्तेदार) देवर है। वह उसके घर आया। और घर आकर अपने गाँव में जन्मदिन की बात कहकर कार से अपने चाचा मोहम्मद उमर के साथ ले गया। रास्ते में उसने देखा उक्त कार शेरगढ़ की बजाए दिल्ली वाले रोड पर चली तो उसने शोर मचाने की कोशिश की। इस पर आरोपी ने जबरन मुँह में कपड़ा ठूस कर नशे का इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर हरियाणा ले जाकर जबरन रेप किया। युवती ने कार्यवाही की बात की तो आरोपी ने शादी करने का वायदा किया। उसके बाद आरोपी ने झांसा देकर दुबारा उसको किच्छा ले जाकर रेप किया। उसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त के घर ले जाकर रेप किया। युवती किसी तरह बचकर अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को आप बीती सुनाई। युवती अपने परिजनों के साथ दो जुलाई को आरोपी के घर पहुंची। आरोप है कि आरोपी ने अपने परिजनों के साथ युवती को धक्का देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने बरेली एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
0 टिप्पणियाँ