बार एसोसियेशन के पूर्व सचिव स्वर्गीय अमर भारती एडवोकेट की मनाई गई पुण्य तिथि



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _  बार एसोसियेशन के बड़ा वकालतखाना प्रांगण में अंगन सिंह अंगद एडवोकेट के संयोजन में बार एसोसियेशन के पूर्व सचिव स्वर्गीय अमर भारती एडवोकेट की पुण्य तिथि के अवसर पर बरेली बार एसोसियेशन के सदस्यगणो द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में अधिवक्तागण एकत्र हुए तथा उन्होंने अपने पूर्व दिवंगत सचिव व सर्वप्रिय साथी को पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके साथ व्यतीत हुये समय के कई वृतांतो की चर्चा की।

इस अवसर पर सर्वप्रथम बरेली बार एसोसियेशन के वरिष्ठ सदस्य अनिल भटनागर एडवोकेट द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर स्वर्गीय अमर भारती एडवोकेट के साथ अपने अनुभव साथी अधिवक्ताओं के साथ साझा किये। वरिष्ठ सदस्य शशिकान्त शर्मा एडवोकेट द्वारा स्वर्गीय  अमर भारती एडवोकेट के साथ गुजरे खट्टे-मीठे अनुभवों से साथियों को सार्वजनिक रूप से अवगत कराया। बार उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष शिरिष कुमार मेहरोत्रा द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए स्वर्गीय अमर भारती के साथ अपने संस्मरण साथी अधिवक्तागण के साथ साझा करे। अपने अनुभव साझा कर श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले अधिवक्तागणो में काजी जुबैर अहमद, नन्दन सिंह, संजय अग्रवाल, पंकज अग्रवाल तथा रामाश्रय राजा प्रमुख रहे। 

स्वर्गीय अमर भारती एडवोकेट को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले अधिवक्तागणो में धर्मवीर सिंह, दीपक पाण्डेय, प्रदीप कुमार सिंह यादव, सुनील मिश्रा, यशेन्द्र सिंह, धारा सिंह, अंकित सिंह, शंकर कुमार सक्सेना, संजय कुमार वर्मा, विजय कुमार, हुलासीराम, प्रवेन्द्र कुमार सिंह, दीन दयाल पाण्डेय, राकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ