सब्जी मंडी चौक में मिला एक युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे की मेन बाजार के पास मिला एक युवक का शव मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 13 के सभासद शराफत हुसैन शाम लगभग 5 बजे सब्जी लेने मंडी जा रहे थे। तभी अचानक किसी व्यक्ति का फोन आ गया तो वह सब्जी मंडी चौक में फोन पर बात कर रहे थे बात करते-करते उनकी नजर अचानक खंडहर नुमा दुकान की तरफ पड़ी तो उन्होंने देखा एक व्यक्ति शव पड़ा हुआ था और उधर की तरफ से दुर्गंध बदबू भी आ रही थी। उन्होंने तुरंत पास खड़े लोगों से इस बात का जिक्र किया तो सनसनी मच गई। देखते ही देखते काफी तादाद में भिड़ जमा हो गई।  उसके बाद सभासद शराफत हुसैन ने तुरंत पुलिस को फोन कर सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के बारे में कस्बे एवं आसपास लोगों से पूछता एवं शिनाख्त कराने का प्रयास किया मगर मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। उसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 



फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी राजकुमार‌ और क्राइम अनिल कुमार ने बताया कस्बे की मेन बाजार जामा मस्जिद के पास सब्जी मंडी चौक में एक व्यक्ति व्यक्ति का शव मिला है उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष होगी। उस व्यक्ति की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया। मगर पहचान नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक नशेड़ी टाइप का लग रहा है। अनुमान है ज्यादा नशा करने के कारण व्यक्ति की मौत हो गई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ