समाजसेवी विक्रम सिंह परमार |
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ स्मार्ट सिटी बरेली को स्वच्छ रखने की मुहिम का असर अब नजर आने लगा है। इलेक्ट्रॉनिक बस में डस्टबिन लगवाने और रूट बढ़ाने की लोग मांग को लेकर रहे हैं। लोगों ने ट्वीट करके अपनी मंशा जाहिर की है।
जनपद बरेली कस्बा फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के विक्रम सिंह परमार और डॉ मुदित प्रताप सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने मुख्यमंत्री और उनके कार्यालय, परिवहन मंत्री, मंडलायुक्त, डीएम, नगर आयुक्त, उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम बरेली डिपो को ट्वीट करके बताया कि इलेक्ट्रॉनिक बसों में डस्टबिन लगाने के साथ रूट ट्रैकिंग एप भी दिया जाए। जिससे बसों की लोकेशन के बारे में यात्रियों को जानकारी मिल सके।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री अमन सिंह |
एमएसटी भी बनाई जाए जिससे रोज आने जाने वाले यात्रियों का बार-बार टिकट के झंझट से बचा जा सके। फतेहगंज पश्चिमी के युवा भाजपा जिला मोर्चा के जिला मंत्री अमन सिंह और अजहर इदरीसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इलेक्ट्रॉनिक बसों को बरेली से शीशगढ़ के लिए चलाना चाहिए। क्योंकि शीशगढ़ पिछला होने से वहां से आवागमन के साधन कमजोर हैं। वहां की आबादी 1लाख से ज्यादा है। ऐसे में तमाम ट्वीट किए जा चुके हैं।
मनीषा दीक्षित एआरएम (सिटी बस) ने बताया कि कुछ लोगों ने ट्वीट करके शीशगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक बस संचालित करने की मांग की है। और साथ ही रूट ट्रैकिंग एप और एमएसटी की सुविधा भी शुरू कराने की सलाह दी है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक बसों में डस्टबिन लगाने की मांग की है। एआरएम मनीषा दीक्षित ने बताया इलेक्ट्रॉनिक बसों में रूट ट्रैकिंग ऐप पर विचार चल रहा है। डस्टबिन को लेकर अगली मीटिंग में चर्चा करेंगे। समिति इस पर स्वीकृति देती है तो डस्टबिन रखवाएं जा सकते हैं। यह तो एक अच्छी बात है।
0 टिप्पणियाँ