जनपद बरेली: दरगाह स्थित मदरसे मे हुए योग को लेकर दरगाह आला हज़रत के जिम्मेदारों मे तकरार,6 पर दर्ज हुई एफआईआर



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

गुज़री 21 को जून को दरगाह आला हज़रत परिसर के मदरसा मंजरे ए इस्लाम मे स्टूडेंट्स को योग कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हुआ था हंगामा।दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां के बेटे की ओर से सलमान मियां सहित छ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।

बरेली के प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत परिसर स्थित मदरसा मंजरे इस्लाम मे गुजरे योग दिवस पर मौलाना द्वारा छात्रों को योग कराने पर दरगाह आला हज़रत खानदान के लोगों की आपसी फूट फिर बाहर आ गई है।योग मामले मे दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां के बेटे की ओर से छ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।मदरसे मे हुए योग की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुस्लिम संगठनों व उलमाओं द्वारा आपत्ति जताते हुए इसका विरोध हुआ था। जिसके बाद इस मामले मे काफी हंगामा मचा था।21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दरगाह आला हज़रत के मदरसा मंजरे इस्लाम मे एक मौलाना द्वारा मदरसे के तालिब ए इल्म को योग व सूर्य नमस्कार कराती हुई तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।जिसके बाद इस मसले पर मुस्लिम संगठनों द्वारा काफी हंगामा व शोरगुल मचाया गया था।उस वक्त हुए हंगामे को दरगाह के जिम्मेदारों ने शांत करा दिया था।लेकिन अब दो दिन पूर्व इस मसले ने फिर से तूल पकड़ लिया।इस मामले के तूल पकड़ने के बाद दरगाह आला हज़रत प्रमुख सुब्हानी मियां के बेटे मुस्तहसन खां की ओर से जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन सिद्दीकी सहित 6 लोगों के खिलाफ  दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां, उनके बेटे अहसन मियां को योग का विरोध करने पर मानसिक रूप से परेशान करने,धमकाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली मे बुधवार को तहरीर दी गई थी।जिसके बाद पुलिस ने सलमान हसन सिद्दीकी उर्फ सलमान मियां, मो.उवैद रजा उर्फ समीर,मो.शहजाद आलम,काजी नूर आलम,अनीस आलम सिवानी,काजी मुश्ताक आलम के विरुद्ध धारा 504,505,506,427,501 मे एफआईआर दर्ज लिखाई गई है।वहीं इस मामले पर जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व असज़द मियां के दामाद सलमान हसन सिद्दीकी उर्फ सलमान मियां ने जनता 24 से फोन पर बातचीत मे सफाई देते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि उनकी परवरिश ऐसी नहीं कि वो अपने ससुर के साथ इस तरह की हरकतें करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ