पुलिस हिरासत में चालक की मृत्यु, सिपाही निलंबित



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _पत्नी की शिकायत पर पकड़े गए ऑटो चालक की मृत्यु हो गई। आरोप है कि घर से ले जाते समय डायल 112 के दो सिपाही उन्हें पीट रहे थे। यह देख पत्नी ने इनकार किया। इसके बावजूद दोनों सिपाही नहीं रुके। उन्हें पीटते हुए कोतवाली ले गए। कुछ देर बाद उनकी मृत्यु हो गई। सोमवार दिनभर चले घटनाक्रम के बाद रात को एसएसपी प्रभाकर चौधरी चौधरी ने आरोपी सिपाही अंकित और रामचरन को निलंबित कर दिया। पिटाई करते सिपाहीयों की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है। ऑटो चालक की पत्नी ने दोनों के विरुद्ध तहरीर दी है।  

मोहल्ला बाग ब्रिगटान निवासी ऑटो चालक श्याम कनौजिया का पत्नी अनुपम से अक्सर विवाद होता था। सोमवार सुबह 10 बजे भी ऐसा ही हुआ था। इससे नाराज अनुपम ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली। परिजनों के अनुसार पुलिस रेस्पांस व्हीकल पर तैनात सिपाही अंकित व रामचरन वहां पहुंचा। दोनों ने श्याम कन्नौजिया को घर के सामने ही पीटना शुरू कर दिया। इस पर अनुपम ने कहा कि पिटाई ना करें। इन्हें कोतवाली ले चलें। इसके बावजूद सिपाही उन्हें पीटते हुए कोतवाली ले गए। वहां हालत बिगड़ गई। यह देखकर आनन फानन में श्याम को जिला अस्पताल ले जाया गया। कुछ देर बाद ही उनकी मृत्यु हो गई। अस्पताल पहुंचे श्याम के परिजनों ने हिरासत में मारने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। इंस्पेक्टर हिमांशु निगम जिला अस्पताल पहुंचे तो अनुपम ने सिपाहियों पर आरोप दोहराए। पुलिस का कहना है कि शरीर पर पिटाई के निशान नहीं है। मंगलवार को पोस्टमार्टम में मृत्यु के कारण स्पष्ट होगा।     
        
बरेली में पत्नी की शिकायत पर चालक को घर से पकड़ कर लाए थे डायल 112 के दो सिपाही। परिजनों का आरोप है कि मना करने के बावजूद दोनों सिपाही पीटते रहे। जिला अस्पताल में चालक ने दम तोड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ