गैस सिलेंडर में लीकेज होने से लगी भीषण आग, मां-बेटी गंभीर रूप से ज़ख्मी




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
 
जनपद बरेली सिरौली - शनिवार को सिरौली नगर के मोहल्ला प्यास (अवा) निवासी अमीर जहां पत्नी राशिद और उनकी बेटी आरफा परिवार के लिए खाना बना रही थी। तभी अचानक गैस रिसाव के कारण सिलेंडर ने आग पकड़ ली। गौरतलब है कि कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे अमीर जहां और बेटी  आरफा गंभीर रूप से झुलस गई। देखते ही देखते आग पूरी रसोई में फैल गई। रसोई में रखा खाने पीने का सामान आटा दाल चावल के अलावा खाना बनाने के उपकरण जलकर राख हो गए। किसी तरह मां बेटी ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और शोर मचाया, शोर गुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। आनन फानन में लोगों ने तत्काल 108  एम्बुलेंस को बुला कर मां बेटी दोनों घायलों को तुरंत नगर के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां डॉक्टर विनोद कुमार, फार्मेसिस्ट आर के चौधरी, सहायक अतुल के द्वारा इंजेक्शन व दवा देकर जिला अस्पताल बरेली रेफर किया। घायलों के पीड़ित परिजनों ने बताया सिरौली में आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है। और बताया कि कल गैस सिलेंडर की डिलीवरी मैन से सिलेंडर के द्वारा गैस रिसाव की शिकायत की गई थी। लेकिन अग्रवाल गैस एजेंसी द्वारा न कोई भी कार्रवाई ने कोई सुनवाई नहीं की, उन्होंने यह भी बताया की अगर सिलेंडर बदल दिया जाता तो यह हादसा नहीं होता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ