सीबीगंज में पति ने खुरपी से पत्नी पर किया हमला



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली सीबीगंज _ थाना सीबी गंज क्षेत्र के गांव चंदपुर काजियान में पति ने अपनी पत्नी पर खुरपी से किया हमला। पत्नी हुई लहूलुहान मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर पीड़ित महिला को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार नशे के आदी पति ने खेत में काम कर रही पत्नी पर खुरपी से हमला कर दिया। हमले के दौरान उसके चेहरे पर नाक पर गहरे घाव आए हैं। आसपास काम कर रहे ग्रामीणों ने आरोपित के चुंगल से महिला को बचाया।  सीबीगंज पुलिस के मुताबिक चंद्रपुर काजियान  निवासी राजेश नशे है। गुरुवार दोपहर पत्नी आशा उर्फ नन्ही खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिससे गुस्से में आकर राजेश ने अपनी पत्नी आशा पर खुरपी  से हमला कर दिया। आरोपित ने अपने आप को भी चोट पहुंचाने का प्रयास किया।  राकेश ने आशा पर इस तरह से प्रहार किया कि उसकी नाक करते-करते बची। (महिला) आशा के पति की पहले मृत्यु हो चुकी है। जिसे बाद उसने अपने देवर राकेश से दूसरी शादी की। सीबीगंज इंपेक्टर अशोक कांबोज ने बताया कि पति पत्नी के बीच आपसी झगड़ा हुआ था इस दौरान महिला की चेहरे व नाक घाव आए हैं। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। शिकायती पत्र मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ