संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली शाही _ कस्बा शाही थाना क्षेत्र में एक किशोर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, सुबह परिजनों ने उसका आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। इस बीच गांव में किशोर के सुसाइड करने की चर्चा शुरू हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी होने से इंकार किया है। थाना शाही क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का रहने वाला अमित कुमार रात में खाना खाकर सो गया था। सुबह घर के कमरे में उसका शव बरामद हुआ। इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान गांव में किशोर की सुसाइड करने की चर्चा शुरू हो गई। चर्चा है कि अमित ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। जबकि कुछ लोग जहर खाने से मौत होने की बात कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ