बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने, भू माफियाओं से किसानों की भूमि कब्जा मुक्त कराने के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _भाकियू  लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने की महापंचायत मीरगंज एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।  जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मीरगंज तहसील परिसर में महापंचायत की। और आठ सूत्री ज्ञापन मीरगंज एसडीएम उदित पवार को सौंपा। और कहा अगर तीन दिनों में किसानों की भूमि कब्जा मुक्त नहीं हुई तो  किसानों द्वारा आंदोलन किया जाएगा।  

मीरगंज में महापंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव विक्की चौधरी ने कहा कि प्रशासन किसानों के प्रति सोच बदले। उन्होंने कहा कि मनकरी गांव में भू-माफिया ने किसानों की भूमि पर कब्जा किया हुआ है।  तीन दिनों के अंदर यदि किसानों की भूमि कब्जा मुक्त नहीं कराई गई तो यूनियन आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को 18 घंटे बिजली मिलनी चाहिए। गांव में बेसहारा पशुओं की वजह से किसान दिन-रात फसल की रखवाली कर रहे हैं।  किसानों को बेसहारा पशुओं से निजात दिलाई जाए। प्रदेश सचिव डॉक्टर फिरोज चौहान ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं को नग्न घुमाने वालों को फांसी की सजा दी जाए। जिला अध्यक्ष अली खान ने किसानों को समय से खाद दिलाने की बात कही। इस मौके पर किसान यूनियन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ