संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में आज अखिल विश्व गायत्री परिजनों ने वृक्ष गंगा कावड़ यात्रा निकाली। कावड़ यात्रा का मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक कार्यालय पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में नगर क्षेत्र में वृक्ष गंगा कावड़ यात्रा निकाली गई। वृक्ष गंगा कावड़ यात्रा में गायत्री परिवार के स्थानीय कार्यकर्ता एवं कस्बे के प्रमुख समाजसेवी, गणमान्य, संभ्रांत लोगों के अलावा प्राइवेट स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन के पदाधिकारी और स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक कार्यालय के प्रांगण में मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने पौधों का पूजन कर किया। पूजन गायत्री परिवार के संरक्षक लीलाधर शर्मा ने किया। इस मौके पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर मुकेश कुमार, डिप्टी रेंजर अजय सिंह राणा, वन दरोगा आनंद सक्सेना, अमित कुमार, छेदा लाल ने सभी बच्चों को पौधे भेंट किये। कार्यक्रम में प्राइवेट स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सक्सेना, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल, प्रधानाचार्य जसवीर सिंह, प्रेटी पेटल्स किड्स जोन स्कूल के प्रबंधक दिनेश पांडे, तारा देवी गर्ल्स स्कूल के प्रबंधक तुषेंद्र यदुवंशी, जगदीश गंगवार, रविंद्र सिंह चौहान, राजेश सक्सेना, सौरभ पाठक, डॉ मुदित प्रताप सिंह, प्रेमपाल गंगवार, जगदीश प्रसाद शर्मा आदि ने यात्रा का नेतृत्व किया। इन सभी लोगों का गायत्री परिवार जिला समन्वयक दिनेश पांडे ने पटका पहनाकर स्वागत व आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सक्सेना एवं गायत्री परिवार बरेली महानगर की समन्वयक डॉक्टर दीपमाला शर्मा ने पौधारोपण के संदर्भ में बच्चों को प्रेरक जानकारी दी। उन्होंने कहा बिगड़ते पर्यावरण को पौधारोपण करके ही बचाया जा सकता है। हम सब इन पौधों को घर ले जाकर के इनको रोपकर इनकी सुरक्षा करें, संकल्प लें कि हम इन पेड़ों की परवरिश करेंगे। इस मौके पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला समन्वयक राजीव जौहरी ने बच्चों को प्रेरक उद्घोधन दिया। और बच्चों के संस्कार पर शिक्षा की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में प्रेटी पेटल्स किड्स जोन स्कूल, रेड रोज पब्लिक स्कूल, तारा गर्ल्स स्कूल, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज, श्री गुरुहरि कृपा इंटर कॉलेज, जय मां भगवती स्कूल, एनडीएस पब्लिक स्कूल, तारा देवी पब्लिक स्कूल, कर्तव्य पब्लिक स्कूल, यूआरडी इंडियन पब्लिक स्कूल, सहित दर्जन भर से ज्यादा स्कूलों के बच्चों ने वृक्ष गंगा कावड़ यात्रा में भाग लिया। गंगा कावड़ यात्रा का कस्बे में कई जगह पुष्प वर्षा कर के लोगों ने स्वागत किया। कार्यक्रम के बाद गायत्री परिवार के जिला समन्वयक दिनेश पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ