कस्तूरबा स्कूल से लापता छात्रा रूद्रपुर से बरामद, दूसरे के एटीएम कार्ड से खरीद रही थी मोबाइल


संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली शेरगढ़ _ शेरगढ़ के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से कुछ समय पहले लापता हुई कक्षा छह की छात्रा को पुलिस ने उत्तराखंड की रूद्रपुर कोतवाली से सकुशल बरामद कर लिया है। छात्रा रुद्रपुर में किसी दूसरे के एटीएम कार्ड से मोबाइल फोन खरीद रही थी। तीन बार पासवर्ड गलत होने पर दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी।

जिस पर पुलिस ने उसे पकड़ कर बरेली पुलिस को सूचित किया। बरेली पुलिस उसे रुद्रपुर से शेरगढ़ लेकर आई। जहां पर उसका मेडिकल कराकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। अब इस मामले में दर्ज मुकदमे को भी जल्द खारिज किया जा सकता है।थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर निवासी धन सिंह ने अपनी 12 वर्षीय बेटी तनु राठौर का प्रवेश अप्रैल में कस्बे के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कराया था।

ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद बुधवार 6 जुलाई को छात्रा के माता-पिता बा विद्यालय छोड़ कर गए थे, लेकिन गुरुवार के दिन किसी समय मौका पाकर छात्रा लापता हो गई। छात्रा के परिजनों ने थाना में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं बीएसए संजय सिंह ने भी पांच कर्मचारियों को नामजद करते हुए मामला पंजीकृत कराया था।

छात्रा के लापता होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा था। पुलिस ने छात्रा की बरामदगी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की थीं। जो हरिद्वार देहरादून समेत अलग-अलग स्थानों पर लापता छात्रा की खोजबीन में जुटी थी। आखिरकार पुलिस ने तीसरे दिन लापता छात्रा को उत्तराखंड के रुद्रपुर से सकुशल बरामद कर लिया।

थाने लाई गई छात्रा कुछ भी बोलने से बचती रही। हालांकि बाद में बताया कि वह गुरुवार को विद्यालय से अपना बैग आदि सामान लेकर मुख्य दरवाजे से गई थी। छात्रा के मुताबिक उस समय स्कूल का दरवाजा खुला था। जबकि दरवाजे पर कोई कर्मचारी तैनात नहीं था। स्कूल से निकलकर वह कस्बे के टंकी चौराहा पहुंची। वहां से बहेड़ी पहुंची। बहेड़ी से बरेली पहुंच गई। छात्रा ने बताया कि उसी दिन बरेली से रुद्रपुर पहुंची।

पुलिस जांच में आया कि रुद्रपुर में छात्रा एक दुकान से मोबाइल की खरीदारी करने पहुंची। जहां पर उसने 6600 रुपये में एक मोबाइल फोन खरीदने का सौदा तय किया। इस दौरान दुकानदार के भुगतान मांगने पर छात्रा ने एटीएम दिया। तीन बार एटीएम को मशीन में लगाया गया। तीनों बार पासवर्ड गलत होने पर दुकानदार को मामला संदिग्ध लगा। जिस पर उसने शक के आधार पर पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस छात्रा को रुद्रपुर कोतवाली ले आई। छात्रा से जानकारी मिलने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने शेरगढ़ पुलिस को मामले की सूचना दी। आनन-फानन में शेरगढ़ पुलिस की टीम रुद्रपुर कोतवाली पहुंची। पुलिस ने बरामद छात्रा को आवश्यक कार्रवाई कर सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि लापता छात्रा को बरामद कर लिया गया है।

पुलिस छात्रा के बताए रूट की जांच की जा रही है। वहीं, छात्रा के पिता ने बताया कि वह बेटी को बाल सुधार केंद्र में रखना चाहते हैं, ताकि उसकी बेटी में सुधार हो सके। इधर लापता छात्रा के बरामद होने से जहां शिक्षा महकमे ने राहत की सांस ली है तो वहीं विद्यालय के स्टाफ में खुशी का माहौल है।

कस्तूरबा विद्यालय में अध्ययनरत 100 छात्राओं की सुरक्षा दो महिला पीआरडी जवानों के हवाले है। कक्षा 6 में 36, कक्षा 7 में 54, कक्षा 8 में 10 छात्राएं पंजीकृत हैं। पीआरडी महिला जवानों की ड्यूटी दोनों शिफ्टों में 9 से 5 बजे तक रहती है। बीच के समय का आखिर जिम्मेदार कौन है। स्कूल का गेट ऊंचा है, पुलिस सुरक्षा और बढ़ाने की जरूरत है।

सीओ बहेड़ी डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया लापता छात्रा को रुद्रपुर से बरामद कर लिया गया है। जिसे कार्रवाई के बाद सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ