संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
बरेली। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 3 जुलाई को गायत्री चेतना केंद्र मुंशी नगर में गुरु पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 2 जुलाई को गुरु पर्व की पूर्व संध्या पर मुंशी नगर एवं कुर्मांचल नगर कॉलोनी में शोभायात्रा निकाली जाएगी। गायत्री चेतना केंद्र बरेली के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी डीडी मिश्रा एवं गायत्री परिवार के जिला समन्वयक दिनेश पांडे और मीडिया प्रभारी डॉ मुदित सिंह ने सभी गायत्री परिजनों एवं आमजनमानस से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आवाहन किया है।
शोभायात्रा 2 जुलाई को शाम 5:00 बजे से गायत्री चेतना केंद्र से शुरू होगी और लौट कर वही पर समापन होगा। 3 जुलाई को प्रातः 9:00 से पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ के साथ कार्यक्रम मनाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ