प्राथमिक शिक्षक संघ चुनाव में सतीश बने अध्यक्ष, ह्रदेश मंत्री



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास क्षेत्र आलमपुर जाफराबाद में शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें शिक्षक संघ चुनाव में सतीश बने अध्यक्ष,  ह्रदेश बने मंत्री।  जानकारी के अनुसार आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, विकास क्षेत्र आलमपुर जाफराबाद का चुनाव मांडलिक मंत्री के सी पटेल एवं जिला अध्यक्ष नरेश गंगवार के निर्देशन में संपन्न हुआ। जिसमें सतीश चंद्र शर्मा को अध्यक्ष, ह्रदेश चौहान को मंत्री और राजीव शर्मा को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। 



इस अवसर पर मांडलिक मंत्री केसी पटेल ने कहा कि शिक्षकों की एकता ही संगठन की ताकत है।  हम सभी शिक्षको को एकजुट होकर सभी समस्याओं को दूर करना है। और एक निपुण प्रदेश का निर्माण करना है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेश गंगवार ने कहा कि शिक्षक ही समाज की ताकत है। और अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ से संबद्ध उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सबसे बड़ा संगठन है। और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों की सभी समस्याओं को दूर करने के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध है। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ फतेहगंज पश्चिमी के अध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ हमेशा ही शिक्षको की समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। और जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार जी सभी शिक्षको की समस्याओं को दूर करने के लिए तत्पर रहते है। इस अवसर पर दमखोदा ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गंगवार और मंत्री तपन मौर्य ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पुरानी पेंशन बहाली हेतु 10 अगस्त 2023 को रामलीला मैदान दिल्ली में सभी शिक्षको से चलने की अपील की। जिसमे पूरे प्रदेश से 38 संगठनों के लोग भाग ले रहे है। और बरेली से इस बार 2000 से अधिक शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ फतेहगंज पश्चिमी के मंत्री सूरज गंगवार ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए रथ यात्रा 1 अगस्त को बरेली पहुंच रही है। जिसमे सभी को उपस्थित होकर रथ यात्रा का स्वागत कर पुरानी पेंशन की आवाज को बुलंद करना है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राजीव लोचन शर्मा, प्रेमपाल गंगवार, पुष्पराज गंगवार, प्रसून गंगवार, ललित गंगवार, अनिल गंगवार, अंशू, प्रमोद, हिमांशु लोकेश, भगवानदास, रवि, मनोज गौतम, मुरारी लाल सहित विकास क्षेत्र आलमपुर जाफराबाद के सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ