संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली मीरगंज _ तहसील मीरगंज के एक गांव का युवक शनिवार की सुबह करीब पौने 12 बजे आनिश पुत्र मकसद अली निवासी ग्राम रईया नगला मीरगंज से अपने साथी रहुफ के साथ दवा लेकर घर जा रहा था। गांव नंदगांव से निकलते वक्त तेज सामने से आ रहे धान भरे ट्रैक्टर चालक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी चला रहे आनिश की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रैक्टर चालक और उसका साथी धान से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गए। ट्रैक्टर चालक डालचंद्र निवासी समसपुर और उसका साथी रोहिताश कुमार अपने खेतों के धान को मंडी में बेंचने ले जा रहे थे। मृतक के परिवारजनों ने उसका पीछा किया तो मिलक से आगे जाकर पकड़ लिया।
दोनों को पुलिस ने थाने में बैठा लिया और ट्रैक्टर ट्रॉली को लभारी चौकी पर खड़ा करा लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु बरेली भेज दिया। वहीं इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक के चचेरे भाई को ओर से तहरीर दी गई है। पुलिस सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रही है।
0 टिप्पणियाँ