युवक की सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस कर रही शव की शिनाख्त




इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट

जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवकी की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने लोगों से युवक की पहचान में मदद करने की अपील की है।

इसके साथ ही कटे हुए सिर की तलाश की जा रही है।

भदोही-जौनपुर मार्ग के किनारे स्थित गंधौना गांव में कुछ लोग सुबह के समय शौच के लिए निकले थे। रास्ते में उन्हें तेज दुर्गंध आई। यह सोच कर की कोई जानवर मरा होगा उन्होंने झाड़ी में झांका। जो नजारा दिखा उससे सन्न रह गए। करीब 40 वर्षीय युवक की सिर कटी लाश पर कीड़े लगे थे।

जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। आसपास के लोगों को बुलाकर हुलिए के आधार पर शिनाख्त कराने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ